भोपाल। 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार का एक वर्षीय कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। इस एक वर्ष में भाजपा द्वारा प्रदेशवासियों से अपने संकल्प पत्र में किये गए वादे अनुसार कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया हैं, भाजपा सरकार ने सशक्त नारी का संकल्प लिया था पर प्रदेश की बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा आवास की बात करने वाली भाजपा आवास गरीब परिवार को नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके चाहेतो को देती हैं
संकल्प पत्र में कहा था कि 1.3 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा लाभ लाडली बहन के नाम पर सत्ता में आने के बाद भी आज तक फॉर्म नहीं जमा कराए कई बहानें आज भी आशा लगाए बैठी हुई है कि हमारा भी नंबर आएगा पर अंधी बहरी सरकार उनकी यह आवाज नहीं सुन पा रही।
भाजपा ने कहा था ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाएंगे मगर आज तक कोई बहनों के लिए ऐसी योजना नहीं लेकर आई जिससे कि बहाने कोई अच्छा रोजगार कर सके उनको सिर्फ झूठे सपने दिखाने का कार्य कर रही है।
केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा करने वाली भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था में फेल है जिससे कि बेटियों को प्राइवेट स्कूलों पर पढ़ाई करनी पड़ रही है और बेटियों के मां-बाप को एक मोटी रकम फीस के नाम पर प्राइवेट स्कूलों को देना पड़ रहा है जिस पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है ऐसी झूठी और निकम्मी सरकार सिर्फ वादे करती है पर पूरा करने की हिम्मत नहीं है भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र पर ऐसे ही कई झूठे वादे किए थे जिसको लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जिला स्तर पर भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतिलिपि फाड़कर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से अपने वादों में असफल होने के कारण ज्ञापन प्रेषित कर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग की जाएगी।
आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा की भाजपा ने प्रदेश की जनता से अपने संकल्प पत्र में वादे किये थे लेकिन धरातल पर एक भी वादा एक वर्ष में पूर्ण नहीं कर पाई है जिसका आम आदमी पार्टी सम्पूर्ण प्रदेश में जिला स्तर पर 13 दिसंबर को भाजपा सरकार का विरोध प्रदर्शन कर उनको अपने वादे याद दिलाकर वादों में असफल होने के कारण त्यागपत्र की मांग करेंगी।