भोपाल। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के कल संसद में दिए बयान ‘भारत का संविधान संघ का विधान नहीं’ पर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में बयान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर सियासी हमला बोला है।
मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि- ये सब नकली गांधी परिवार के मुंह से निकल रहा है। नकली गांधी परिवार के वंशजों के मुंह से निकल रहा है। गांधी जी इस चरित्र से परिचित थे, इसलिए उन्होंने ने कांग्रेस को समाप्त करने की बात कही थी। बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि- नकली तो संघ और बीजेपी की है, ये न गांधी को मानते न अंबेडकर को। आजादी की लड़ाई में भी इनका कोई योगदान नहीं। यह सब अडानी अंबानी के सगे हैं।