सिंगोली। 16 दिसंबर को भोपाल में कांग्रेस का विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर सिंगोली क्षेत्र से कई कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे।
रविवार सुबह इस आशय की जानकारी देते रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा और सिंगोली नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता कर्ज़, क्राइम और करप्शन के विरुद्ध आगामी 16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा द्वारा चुनाव से पूर्व जनता से किए गए किसानों की कर्ज़ माफी, लाडली बहनों को प्रति माह 3 हजार देने, गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने और गेहूं के दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल दिलवाए जाने जैसे वादे याद दिलाए जाएंगे।