नीमच। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 74वीं पुण्य तिथि पर नीमच के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरदार वल्लभभाई पटेल को देश के प्रति उनकी अविस्मरणीय भूमिका के सम्मान में कांग्रेसियों ने याद कर चित्र पर माल्यार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का विलीनीकरण कर देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया था। सन 1991 में सरदार पटेल को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 में मुंबई में हुआ था। आज कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, राकेश अहीर, मोनू लोक्स, बृजेश मित्तल, महेश वीरवाल, आशा सांभर, पृथ्वी सिंह वर्मा, भारत अहीर, हिदायतुल्ला खान, मनोहर अंब, योगेश प्रजापति, मनीष चांदना, इलियास कुरैशी, जावेद दुर्रानी, वैभव अहीर और बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।