नीमच। भाजपा के दीनदयाल मंडल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों का भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पार्षद किरण शर्मा की अगुवाई में वृंदावन कॉलोनी में जोरदार स्वागत किया गया।किरण शर्मा के निवास पर मौजूद कॉलोनीवासियों ने दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष दारा सिंह यादव और श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत का साफा बांधकर अभिनंदन किया। किरण शर्मा ने तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश जैन का भी स्वागत किया। ढोल नगाड़े बजे और आतिशबाजी हुई। इस अवसर पर नितेश तंकवाल, अमन दीवान,जीशान कुरैशी, विनोद शर्मा,नवल सिंह, विनोद व्यास, श्याम सुंदर, पारस जैन, सुनील मोगरा महेंद्र सिंह चौहान नवल सिंह लोध शक्तावत, गीता व्यास, राधा कुमावत,अर्चना आशीष ठाकोर,योगेश प्रजापति, सुरेंद्र राठौर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।