नीमच। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अपना संगठन पर्व मना रही है। बूथ अध्यक्ष के बाद अब मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी मप्र के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर के अनुमोदन एवं रतलाम, मंदसौर, नीमच के पर्यवेक्षक सीताराम यादव की सहमति के उपरांत नीमच जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है, जिसमें नीमच जिला मुख्यालय के, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष पद पर मोहन सिंह राणावत एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल नीमच में दारा सिंह यादव सहित तीनों विधानसभाओं में कई नामों को नियुक्त किया गया है, जिसके बाद अपने अपने नेताओं की नियुक्तियों पर बधाईयो ओर स्वागत करने का दौर जिले में निरन्तर जारी है।
इसी कार्यक्रम के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल नीमच के दोबारा अध्यक्ष पद पर काबिज होने पर अपने लाडले नेता मोहन सिंह रणावत ओर दारा सिंह यादव का राकेश सिसोदिया के नेतृव में मूलचंद मार्ग यादव मंडी स्थित सिसोदिया भवन पर साफा बांधकर फूलमाला पहना कर जमकर स्वगत सत्कार किया साथ ही मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर गजेंद्र शर्मा,डॉ, जुगल शर्मा,प्रताप सिसोदिया,कांता सिसोदिया, सुरेंद्र क्लोसिया,महावीर जैन, आशीष जैन, चव्वा ग्वाला,राजू ठठेरा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।