नीमच। भाजपा सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं, बच्चियों के उत्पीड़न, किसानों की समस्या, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को भोपाल में विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया।
विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नीमच से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बस और कारों में सवार होकर निकले। उन्हें भोपाल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बासौदा तिगड्डा पर बैरिकेड लगाकर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
विधानसभा घेराव के पूर्व भोपाल में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के प्रबल दावेदार वैभव अहीर मित्र मंडल द्वारा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मितेंद्र सिंह यादव ने वैभव अहीर से विशेष चर्चा भी की और भोपाल आने पर बधाई दी। मौके पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, पार्षद भारतसिंह अहीर, जगदीश पुनर, सुरेश सीयोटा, महेश अमित जैन कपिल सोनी दीपक अहीर सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।