रतनगढ़। 18 दिसंबर को प्रातः 12.00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा और मंडलम सेक्टर के नेतृत्व में एव जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरज व्यास के मार्गदर्शन में नीमच-सिंगोली रोड पर स्थित काम्प्लेक्स बना हुआ था उसे नगर पंचायत द्वारा गिराकर पुन नवर्निर्माण करवाया गया। पहले से उसका नाम राजीव गांधी कांप्लेक्स था, लेकिन पूनह निर्माण के बाद नाम नही लिखा गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत प्रशासन से पुनह इस काम्प्लेक्स का नाम राजीव गांधी कांप्लेक्स लिखा जाए इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को एक ज्ञापन दिया गया एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रतनगढ़ की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी तुरंत हल करने की मांग की गई। जैसे कि रतनगढ़ नगर का गंदा पानी नदी में मिलता है यह बहुत ही दुख की बात है कि पानी को पीने के उपयोग भी लेते हैं भगवान के जल भी चढ़ाते हैं इसलिए गंदे पानी का बैरिकेट्स से बाहर निकालने कि व्यवस्था की जाए ना कि उसे नदी में मिलाया जाए एवं नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट है बंद है उन्हें सुधार कर पुन चालू की जावे एवं रतनगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब लोग जिनके आवास ही नही जिनके रहने के मकान नहीं है किराए के मकान में रहते हैं उनका सर्वे करवाकर उन्हें आवास में जोड़ वह प्रधानमंत्री आवास एवं भूमिहीन को पट्टा देने की मांग की गई। इन सब बातों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रशासन को अवगत कराया।
ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मकवाना जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद लखन भाटी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज व्यास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मकवाना, मंडलम अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी, सेक्टर प्रभारी प्रताप वर्मा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष शम्भू भाई चारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष व्यास, पूर्व पार्षद लखन भाटी, जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मुजीब रहमान, पूर्व संभाग अल्पसंख्यक महामंत्री मलकीत सिंह,ताहेर राव बोहरा,अजा अध्यक्ष राजेश सोलंकी, ठाकुर भूपेन्द्र सिंह गुंजालिया,युवा नेता बालचंद सोलंकी, रामस्वरूप सोलंकी, भास्कर सोलंकी,किशन वर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।