भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद बयान पर एमपी में भी सियासत गरमा गई है। मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि संघ प्रमुख ने बिल्कुल सही कहा है। कुछ लोग राम का नाम लेकर नेता बनना चाहते हैं, कांग्रेस विधायक ने कहा कि मोहन भागवत का इशारा किस दल पर है, वह सभी समझ रहे हैं।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार
मोहन भागवत के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैं मोहन भागवत की बात से 100 प्रतिशत सहमत हूं। उन्होंने कहा कि संघ के पास माइक्रो लेवल की स्टडी होती है। हिंदू की बात कब और कौन कहेगा, इसका प्लान होना चाहिए। दरअसल संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने एक बयान में कहा था कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर का नाम लेकर नेता बन जाएंगे।
जानिए क्या कहा संघ प्रमुख मोहन भागवत ने
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम लंबे समय से सद्भावना से रह रहे हैं। अगर हम दुनिया को यह सद्भावना प्रदान करना चाहते हैं, तो हमें इसका एक मॉडल बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण के बाद कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। संघ प्रमुख ने कहा कि ये नए विवाद स्वीकार्य नहीं है।