नीमच। गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने के मामले में नीमच पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं पर प्रकरण एफआईआर दर्ज की है। बताते चलें कि डॉ अंबेडकर पर टिप्पणी के मामले में गुरुवार को नीमच में जिला कांग्रेस ने विजय टॉकीज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो पुतले भी जलाया गये। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए ज़िला अध्यक्ष अनिल चौरसिया सहित 14 कांग्रेस नेताओं पर धारा 223 बीएनएस (आईपीसी 188) और 3(5) बीएनएस (34 आईपीसी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने ज़िला अध्यक्ष के अलावा राकेश सोनकर, तरुण बाहेती, इक़बाल कुरैशी, इकराम पहलवान, जावेद दुर्रानी, शराफत अली, बृजेश मित्तल, आशा सांभर, बाबू सलीम, मोनू लोक्स, हरगोविंद दीवान,राकेश अहीर और गजेन्द्र यादव को आरोपी बनाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों द्वारा किए जाने वाले पुतला दहन को रोकने के लिए पुलिस भी मौजूद थी।