नीमच। शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वे प्रांत अधिवेशन की शुरुआत आज 23 दिसंबर को शाम 5 बजे प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ होने जा रही है। इस बारे में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री राधिका सिंह सिकरवार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॉलेज में बनाए गए अधिवेशन नगर का नाम मातोश्री अहिल्याबाई होलकर के नाम से रखा गया है। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। करीब 1200 विद्यार्थी इसमें सम्मिलित होंगे। अधिवेशन के दौरान शोभायात्रा निकाली जाएगी।
राधिका सिंह सिकरवार ने कहा कि अधिवेशन के दौरान नवीन कार्यकारिणी की घोषणा होगी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार सरकार से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहा है। बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह सम्मेलन 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस भव्य और विशाल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की गई है।