चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के बैनर तले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश के गृहमंत्री अमित शाह के आपत्तिजनक बयान को लेकर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टर तक अंबेडकर सम्मान पैदल मार्च निकाला गया एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह के आपत्तिजनक बयान देने के बाद भी माफी नहीं मांगने का आरोप लगाते राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह गाडन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी की अध्यक्षता एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ एवं पैदल मार्च में कार्यकर्तायो द्वारा प्रदर्शन किया गया।
जिलाध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक प्रणाली भारतीय जनता पार्टी के नेता खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव साहब का अपमान कर उनकी ओछी मानसिकता सामने आई है।
पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखकर पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान कायम की। अंबेडकरवादी सोच को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह खत्म करना चाहते हैं एवं संविधान को बदलकर देश को गर्त में ले जाने का प्रयास कर कर रहे हैं।
जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर एवं उन्हें संसद में जाने से रोकने से भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही रवैया सामने आया है।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रणजीत लोठ, हनुमान सिंह बोहड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, सेवादल जिला अध्यक्ष गौतम विजयवर्गीय, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविश शर्मा,पूर्व उपसभापति कैलाश पवार, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, अनिल सोनी, परमेश्वर जाट, रोशन लाल जाट, गोविंद गुर्जर, श्रीलाल अहीर, पूर्व अध्यक्ष सुभाष शारदा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झंवर,अभिमन्यु सिंह जाड़ावत,गोपाल लाल आंजना, नागेंद्र सिंह राठौड़, गोविंद शर्मा, पूर्व संगठन महासचिव करण सिंह सांखला, पीयूष त्रिवेदी ,जिला महामंत्री एहसान पठान, अरुण कंडारा,प्रमोद सिंह तंवर,कमल गुर्जर, अंबालाल शर्मा, आजाद पालीवाल, दिनेश सिसोदिया, राजेश सोनी, शंकर लाल प्रजापत, ललित बैरागी, रवि सोनी, जसवंत आंजना, राजीव सोनी, कमलेश शर्मा, दिनेश सुहालका, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, राजदीप सिंह राणावत, विजय चौहान, दिनेश सोनी, महावीर सिंह डेलवास, विजय चौधरी, राकेश गारू, गणेश जाटोलिया, प्रवक्ता नवरत्न जीनगर, शंभू लाल प्रजापत, शंकर सेन, किशोर धाकड़, ललिता रेगर, प्रवीण मेनारिया सहित जिले के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।