नीमच। शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के ग्राउंड से निकाली गई।इस शोभायात्रा में मालवा प्रांत के 17 जिलों से आए सैकड़ो विद्यार्थी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुई। ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, डीजे पर देश भक्ति के गीत, भारत माता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जयघोष के नारे लगाते हुए विद्यार्थी शहर के प्रमुख मार्गों पर चले। शोभायात्रा में झाबुआ,धार, अलीराजपुर, इंदौर, खंडवा, ब्रह्मपुर, नीमच, मंदसौर, खलगौन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, उज्जैन,आगर मालवा, रतलाम आदि जिले से आए विद्यार्थी हाथों में अभाविप के झंडे लेकर शामिल हुए। यह शोभायात्रा क्रमांक दो से प्रारंभ होकर फ्रूट मंडी, टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक,बारादरी,घंटाघर जाजू बिल्डिंग,पुस्तक बाजार, फोर ज़ीरो भारत माता चौराहा होते हुए कमल चौक पर आकर समाप्त हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का दृश्य ऐतिहासिक और विहंगम रहा। निश्चित ही अभाविप के लिए यह शोभायात्रा यादगार और रोमांचित करने वाली रही। बताते चले की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नीमच में तीन दिवसीय 57 वा प्रांत अधिवेशन आयोजित किया गया है। जिसका समापन कल यानी 26 दिसंबर को होगा।