नीमच। ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के ग्राम मालखेड़ा में कांग्रेसजनो के साथ संग़ठनात्मक संवाद ज़िला प्रभारी व सह प्रभारी की उपस्थिति में समपन हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने बताया की ज़िला कांग्रेस के प्रभारी सेलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत, सह प्रभारी किसान नेता डीपी धाकड ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
प्रभारी हर्ष विजय गहलोत ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी की मजबूती के लिए नए सिरे से पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। और जो सक्रियता से काम करेगा उसे ही संग़ठन में मोक़ा दिया जाएगा। सह प्रभारी डीपी धाकड ने कहा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बहुत मज़बूत है वो किसानों, युवाओं और शोषित वर्गों की लड़ाई पूरी ताक़त से लड़े। उसके लिए चाहे हमें सड़कों पर उतर कर क्यूं नही लड़ना पड़े और जो पार्टी के अंदर ग़द्दार है उनको बाहर का रास्ता दिखाए।
उक्त कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया,पूर्व विधायक सम्पत स्वरूप जाजु, पूर्व विधायक नंद किशोर पटेल, , ज़िला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नाथूँ सिंह राठोर , दशरथ सिंह चौहान, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष हिदायत उला खां, अनुसूचित ज़िला अध्यक्ष महेश वीरवाल , जनपद सदस्य दिग्विजय सिंह ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच पवनगिर गोस्वामी, भगत राम प्रजापत, श्यामसुंदर पाटीदार , बापू लाल नागदा, रामचंद्र धाकड, रामेश्वर गुर्जर, कृपाल मंडलोई, मंडलम अध्यक्ष रघुनंदन पाटीदार, मनीष गोस्वामी, योगेश पुरोहित, सेक्टर अध्यक्ष यश लोहार , गणेश पाटीदार , दिनेश गुर्जर, दशरथ रावत, ग्यारसी लाल खाती, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, राकेश पाटीदार , नंदकिशोर पाटीदार, उमेश प्रजापत .राकेश भारती, गोपीलाल भील, कन्हैयालाल करपेंटेर , राहुल विश्वकर्मा , मदन लाल जाटव, कन्हैया लाल रावत , सलीम मनसुरी, भारत सिंह राजपूत, गोपाल गुर्जर, सत्तू भील , रमेश बैरागी,निरंजन पुरोहित, दीपक यादव , राजू मेघवाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे । कार्यकम के दोरान बामनबरडी के रामलाल गायरी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की रीति नीति में विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण करी।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने किया और आभार मंडलम अध्यक्ष मनीष गोस्वामी ने माना।