मंदसौर। कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से परिचर्चा के लिए पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह मंदसौर जिले में दिनांक 07 जनवरी 2025 मंगलवार को आगमन होगा। आगे की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि जयवर्धन सिंह सीतामऊ ब्लॉक व कयामपुर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दोपहर 12.00 बजे शगुन गार्डन सीतामऊ जिला मंदसौर पर कार्यकर्ताओं बैठक में परिचर्चा करेंगे। वहीं जयवर्धन सिंह दोपहर 3.00 बजे शामगढ़ ब्लॉक व सुवासरा ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक जैन दादावाड़ी सुवासरा जिला मंदसौर पर लेंगे।
इस दौरे में श्री जयवर्धन सिंह के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन व मंदसौर लोकसभा से प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह गुर्जर, सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में चारों ब्लॉक के सभी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठजन, पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पदाधिकारी, मोर्चा संगठन के सभी अध्यक्ष, पदाधिकारी व मंडलम, सेक्टर, अध्यक्ष व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे।