भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों की घोषणा को लेकर हफ्तेभर से कयासों का दौर चल रहा है, लेकिन लिस्ट अब तक नहीं आ पाई। दिग्गज नेता अपनों को एडजस्ट करने में लगे हैं। पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं कि लिस्ट कब आएगी। पहले 5 जनवरी तक लिस्ट का आना माना जा रहा था। 3 जनवरी को ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों ने जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल प्रदेश संगठन चुनाव की टोली को सौंप दिया था।
इसके बाद भोपाल में दो दिनों मंथन चला। सहमति न बन पाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दिल्ली पहुंचे। वहां दो दिनों तक बैठकों का दौर चला, फिर भी अब तक जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी नहीं हो पाई।
दो दिग्गज अपनों को एडजस्ट करने में लगे-
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि संगठन के दो दिग्गज अपनों को एडजस्ट करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। वह अपने चहेतों को जिलाध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। वहीं, क्षेत्रीय क्षत्रप भी अपने इलाके में अपनों को स्थापित करने के लिए वीटो लगा रहे हैं। ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, जयभान सिंह पवैया अपना अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। इधर सागर में तो दिग्गजों के बीच खींचतान के चलते पार्टी को दो जिलाध्यक्ष बनाने का फैसला करना पड़ा है।