शाजापुर। मंगलवार शाम शाजापुर भारतीय जनता पार्टी को नया जिलाध्यक्ष मिल गया। लंबी प्रतीक्षा और विचार-विमर्श के बाद मक्सी के डॉ. रवि पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। रात 8.30 बजे इस नियुक्ति की घोषणा की गई।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई नामों पर विचार किया, लेकिन अंततः रवि पांडे के नाम पर सहमति बनी। पांडे इससे पहले भाजपा के जिला महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं।