भोपाल। संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर भाजपा-कांग्रेस के बीच संविधान की लड़ाई मध्य प्रदेश पहुंच गई है। 27 जनवरी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत देशभर से बड़े कांग्रेसी नेता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंच रहे हैं।
वहीं, इससे पहले भाजपा के 7 वरिष्ठ नेता मप्र के 7 संभागों में संविधान गौरव दिवस के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा समेत 7 बड नेताओं की सभा होगी।
शाह भोपाल, नड्डा जबलपुर आएंगे
शाह भोपाल, नड्ढा जबलपुर, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी इंदौर तो राष्ट्रीय महामंत्री विनोद ताड़वे रीवा में सभा या रैली करेंगे। इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव गवालियर में रहेंगे। केंद्र से दो अन्य नेता सागर और उज्जैन संभाग में बड़ी सभाएं करेंगे।