शाजापुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्येक माह होने वाले मन की बात कार्यक्रम रविवार को जिले की शाजापुर विधानसभा के बूथ क्र. 194, 195 भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद सहित नगर के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम का आयोजन जिले के 837 बूथों पर हुआ, जिसमे सभी पार्टी पदाधिकारियों ने आमजनों के साथ इस कार्यक्रम को लाइव सुना। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक माह मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद करते है और हमारे देश की विविधता से हमें रूबरू कराते है। इस कार्यक्रम को हम सभी पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को आमजनों के साथ सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ को विविधता में एकता, सद्भाव, सामाजिक मेल-जोल और भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ने वाला पर्व बताया। इसके अलावा आदरणीय प्रधानमंत्री ने पुष्करम और गंगासागर मेला का भी जिक्र भी किया।
स्टार्ट-अप इंडिया के 9 साल पूरे होने पर मोदी ने अभियान के तहत शुरू किए गए स्टार्टअप्स के बारे में बात करते हुए देश के टियर 2 और टियर 3 शहरों में बने स्टार्टअप कल्चर की सराहना की तथा इसी कड़ी में ग्वालियर स्टार्टअप सेंटर का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात रेडियो कार्यक्रम देशभर में हर वर्ग के बीच सबसे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम बन चुका है। यह कार्यक्रम नागरिकों को देश के विभिन्न भागों में हो रहे सकारात्मक नवाचार की प्रेरणा देता है।