नई दिल्ली। दिल्ली में विकास और कल्याणकारी काम भाजपा की जीत का आधार, जनता ने तय किया बनानी है भाजपा की डबल इंजन सरकार। केजरीवाल सरकार ने दस सालों तक जनता को सिर्फ धोखा दिया, वादे-नारे दिए काम कुछ नहीं किया। दिल्ली में आज भी पेयजल और सीवरेज सहित अनेक प्रकार की समस्याएं है, जनता का विश्वास सभी समस्याओं का समधान भाजपा सरकार।
पक्का मकान मोदी सरकार देगी, उज्जवला कनेक्शन मोदी सरकार देगी, आयंुष्मान कार्ड मोदी सरकार देगी, महिलाओं को 2500 रूपये महिना मोदी सरकार देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक नारे ’’जहां झुग्गी वहां मकान’’ में लोगों का विश्वास, हर झुग्गी और बस्ती में लोग कह रहें है इस बार भाजपा सरकार।
इसे पूर्वाग्रह कहो या हार का अहसास, ये सारी बातें तब होती है जब व्यक्ति को लगता है कि उसकी हार निश्चित है, केजरीवाल जी हार मान चुके है। इसी लिए भाजपा पर और भाजपा के प्रत्याशी पर मनगढंत आरोप लगा रहें है।
एक अन्य सवाल के जवाब में सीपी जोशी ने कहा-
कहां है वो केजरीवाल जो कहते थे नदी साफ कराउंगा, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराउंगा, पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराउंगा, कॉलेज और विद्यालय खुलवाउंगा। विद्यालय तो नहीं खुले लेकिन गली-गली मदिरालय खुल गए। दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल को फर्जी कह रही है। उनको विदाई देने के लिए तैयार बैठी है।