नीमच। शहर के बघाना थाना अंतर्गत आज सुबह लेवड़ा रोड पर एक नवजात लावारिस बच्ची के मृत स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के राज पैलेस लेवड़ा रोड पर पंजाबी तड़का होटल से पहले कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सुबह 10 बजे उप निरीक्षक परमानंद गिरवाल, कांस्टेबल आशुतोष और अजातशत्रु ने 100 डायल से बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बच्ची का शव नीमच जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने पंचनामा बना लिया है।