शाजापुर। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिहं राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल एवं एसडीओपी बेरछा त्रिलोकचन्द पंवार के निर्देशन में बेरछा पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.01.2025 को फरियादी द्वारा सूचना दी गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी की नाबालिक साली उम्र 17 साल को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बेरछा पर अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द अपराध क्रमांक 003/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्व किया गया। रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बेरछा द्वारा एक विशेष टीम बनाई गई जो सायबर सेल की मदद से नाबालिक अपहता की टावर लोकेशन व मुखबिर की सूचना से नाबालिक अपहता को इन्दौर 08 मील से 20.01.2025 को दस्तयाब किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, सउनि सुरेन्द्र घनघोरिया सउनि केदार पटेल, प्र.आर. 368 राजेश पटेल, आर. 140 श्रवण सिन्हा, आर. 185 शांतीलाल बर्डे, म. आर. 561 शोभना व आर. 145 अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।