नीमच। जिले के ग्राम चौकड़ी में आज बुधवार को एनडीपीएस के एक मामले में पुलिस आरोपी को लेकर जांच के लिए पहुंची थी। जैसे ही तीन गाड़ियों में सवार पुलिसकर्मी ग्राम चौकड़ी पहुंचे तो ग्रामीणों ने पूछने के लिए रोकना चाहा तो पुलिस ने गाड़ी नहीं रोकी और ग्रामीणों के ऊपर चलाते हुए तेज गति से निकले, जिससे कई लोगों को चोटे आई। वह गाड़ी निकल गई और पुलिस की दो गाड़ी को रोक लिया। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना था कि सिंगोली पुलिस ने 29 किलो डोडाचूरा के साथ गांव के नीलेश धाकड़ को पकड़ा था। जबकि पुलिस ने 54 किलो डोडाचूरा का केस बना दिया ओर आज अवैध वसूली के लिए गांव पहुंचे। पुलिस की इस कार्यशैली पर आज सवाल उठाते हुए किसानों ने एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई है।
दो दिन पहले सिंगोली पुलिस ने पकड़ा था-
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले की सिंगोली पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से डोडाचूरा का परिवहन करते ग्राम चौकड़ी निवासी नीलेश धाकड़ को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से अवैध डोडाचूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार नीलेश धाकड़ के पास से 54 किलो डोडाचूरा मिला था।