चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी में लम्बे समय से फरार होकर वांछित चल रहे तीन आरोपियों को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपी जोधपुर जिले व एक बाड़मेर जिले का रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिये अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा के मार्गदर्शन में जिला जोधपुर एवं बाडमेर जिलों में निवासरत वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पुलिस निरिक्षक के नेतृत्व में एएसआई लेखराज, हैड कानि. दिलिप, कानि. दयाराम, जीवनलाल, जगदीश, श्यामलाल, धर्मचन्द व बहादुरसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा वर्ष 2014 से भदेसर थाने के एनडीपीएस एक्ट का स्थाई वारंटी बाड़मेर जिले चूली थाना सदर निवासी 45 वर्षीय भैराराम पुत्र मधरुपाराम जाट व सदर चित्तौड़गढ़ थाने के 2022 के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित आरोपी जोधपुर जिले के बंदड़ा थाना भोपालगढ़ निवासी रशिद खा पुत्र भीखु खा एवं स्थायी गिरफतारी वारंटी जोधपुर जिले के चेराई थाना ओसियां निवासी पर्वत सिंह पुत्र भोम सिंह राजपूत को डिटेन कर थाना सदर निम्बाहेडा पर लाया गया। जिस पर आरोपी रशिद खा व वारंटी पर्वत सिंह को गिरफतार किया गया व थाना भदेसर में वांछित आरोपी भैरूराम को थाना भदेसर को सिपुर्द किया गया।