नीमच। जिले के भाटखेड़ा चौराहे के यहां आरबीएस कॉलेज के सामने हुए सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम बाबूलाल पिता रामचंद्र पाटीदार है। बाबूलाल पाटीदार जो की बाबूलाल माटसाब के नाम से प्रसिद्ध है, मनासा तहसील के गांव बरडिया जागीर के निवासी है।
परिवारजनों से मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल पाटीदार अपनी मोटरसाइकिल से बरडिया जागीर से तालखेड़ा मृत्यु भोज के कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए जा रहे थे। तभी भाटखेड़ा के यहां अज्ञात वाहन ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के आधार पर बाबूलाल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पायलट पंकज बैरागी और ईएमटी परमानंद पाटीदार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बाबूलाल पाटीदार पेशे से शिक्षक थे। जैसे ही यह खबर फैली, परिजन जिला अस्पताल इकट्ठा हो गए। गांव और आसपास शौक की लहर दौड़ गई। बाबूलाल पाटीदार के शव का परीक्षण जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं। नीमच सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।