नीमच। शहर के बघाना थाना अंतर्गत आने वाले गांव दूदरसी के 25 वर्षीय एक युवक ने बीती रात अपने ही घर पर साड़ी के फंदे से पंखे पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक का नाम जीवन पिता विनोद नायक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 9.15 बजे जीवन को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया। जीवन शादीशुदा था। आत्महत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। आज सुबह बघाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है।