महू। कांग्रेस द्वारा आयोजित महू रैली के पहले पूरे मप्र के सभी ब्लॉक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और लोगों से समर्थन मांगा। भोपाल में भी कांग्रेस ने अलग-अलग इलाकों में ष्जय बापू, जय भीम, जय संविधानश् के तहत पदयात्रा निकाली और कोलार में एक बैठक भी की। इन रैलियों में कांग्रेस के विधायक और दूसरे बड़े नेताओं ने नेतृत्व किया।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रैली को लेकर जबलपुर में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इस रैली के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक वरिष्ठ नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बूथ और ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इस पूरे साल चलेगा और हम लगातार भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन को जनता के सामने लेकर आएंगे।
आज से इंदौर में जमाएंगे डेरा
कांग्रेस के नेता गुरुवार से इंदौर में अपना डेरा जमाएंगे। यहां केंद्रीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से 150 लोगों की टीम इंदौर पहुंच जाएगी। यह मीडिया के साथ कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रखेगी। इससे समन्वय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उन नेताओं को इंदौर भेजा जा रहा है, जिनके पास अलगदृअलग काम की जिम्मेदारी है।