नीमच। अंकित जायसवाल पुलिस अधीक्षक जिला नीमच के निर्देशन में नवल सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक शिवकुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना जीरन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 18.01.25 को सूचनाकर्ता सुरेश पिता सुखलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिंग बच्ची को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। सूचना पत्र पुलिस थाना जीरन द्वार तत्काल अपराध क्रमाकं 19/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक नीमच के सुक्ष्म निर्देशन में सायबर तकनीक व मुखबीर तंत्र मजबुत कर कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित कर नवल सिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के नेतृत्व में अभिषेक रंजन, नपुअ नीमच, थाना जीरन की टीम पतारसी हेतु लगाया गया।
प्रकरण में अपहृता के संबंध में सायबर तकनीक से जानकारी प्राप्त करते अपर्हता का सांवलिया जी मे होना पाया गया। जिस पर थाना जीरन पर तत्काल टीम गठित कर अपर्हता को सांवलिया जी से सकुशल दस्तयाब किया गया। दस्तयाब कर अपर्हता को उसके माता पिता को सकुशल सुपूर्द किया।
उक्त अपहृता को दस्तयाब करने के उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक शिवकुमार यादव हमराह सउनि गोविंदसिंह, म०आर० निशा कुंवर, म०आर० भावना चौधरी व थाना जीरन की पुलिस टीम की सराहनीय व प्रशंसनीय भुमिका रही।