इंदौर। महू में होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा से पहले कांग्रेस के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए। इन पोस्टरों से प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गायब हो गए। हालांकि, छोटे पोस्टर में जरूर दोनों नेता कहीं-कहीं नजर आए। लेकिन बड़ी होर्डिंग में दोनों दिग्गज नेताओं को तवज्जो नहीं दी गई।
बता दें कि दिग्विजय सिंह पिछले दो दिनों से इस यात्रा की तैयारी को लेकर इंदौर और महू में ही अपना डेरा डाले हुए थे। बावजूद उनकी तस्वीर भी किसी पोस्टर में दिखाई नहीं दी। आधा किलोमीटर के एरिया में 2000 से ज्यादा पोस्टर, 50 से ज्यादा बड़े कट आउट और 20 से ज्यादा बैलून नजर आए।
महू में सभा स्थल को पोस्टर से कवर कर दिया गया है। लेकिन बहुत कम पोस्टर ऐसे थे, जिनमें इन दिग्गज नेताओं को तवज्जो दी गई हो। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं कि आखिर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को तवज्जो क्यों नहीं दी गई?