कंजार्डा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हायर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच भूरालाल खाती की अध्यक्षता में एवं जनपद सदस्य टीना सुनील धाकड़ एवं प्रभारी प्राचार्य दिनेश कारपेंटर पुलिस चौकी प्रभारी के विशेष आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। मुख्य समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुआ इस अवसर पर शासकीय अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय धार्मिक राजस्थानी मालवी गीतों पर रिकॉर्ड डांस कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण कविताएं भी प्रस्तुत की । इस अवसर पर राजस्थानी गीत हूपर डुपर एवं हनुमान चालीसा राजस्थानी गीतों पर विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र निलेश जोशी को कृषि वैज्ञानिक बनने पर शाल श्रीफल देकर दिलीप भंडारी राजेंद्र भंडारी,पुलिस चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी, भूरालाल खाती सरपंच,दिनेश मालवीय उपसरपंच, प्रभारी प्राचार्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन शिक्षक बाबूलाल धाकड़ ने किया।आभार प्रभारी प्राचार्य ने व्यक्त किया।कार्यक्रम के बाद सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह भोजन ट्रस्ट की ओर से सभोज दिया गया।