नीमच। शहर में बीती रात एक युवक को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की। युवक को परिजनों ने सुबह गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महू रोड स्थित माधोपुरी बालाजी क्षेत्र के निवासी आशीष राजन को बीती रात इंद्र सिंह नामक युवक घर से बुलाकर ले गया। समीप में स्थित एक गुमटी के पास ले जाकर इंद्र सिंह उर्फ भूरा वर्मा ने सहयोगी लाला और गोविंद के साथ मिलकर मारपीट की। तीनों ने मिलकर आशीष को पहले बंधक बनाया और रातभर उसके साथ मारपीट की। सुबह जैसे-तैसे आशीष उनके चंगुल से छुटा और परिजनों तक पहुंचा। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया। युवक का एक पैर फ्रैक्चर हुआ है। स्थानीय पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।