नीमच सिटी थाना अंतर्गत गांव रेवली देवली के एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य द्वारा कक्षा 9 के 14 वर्षीय छात्र के साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट करने की बेहद गंभीर घटना सामने आई है। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है। स्कूल के प्रिंसिपल राधेश्याम धाकड़ पर छात्र हिमांशु नागदा को बेवजह पिटाई करने का आरोप लगा है। हिमांशु ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे बिना किसी वजह के इतना मारा कि उसके दोनों हाथ काम करना बंद हो गए और वह बोलने में भी तकलीफ महसूस करने लगा।हिमांशु ने बताया कि मैंने स्कूल में खिड़की का कांच नहीं तोड़ा। बावजूद मुझे सजा दी गई। हिमांशु ने यह भी कहा कि उसे प्रिंसिपल ने सिर पर घूमा-घूमा कर मारा और हाथ मोड़कर कई बार पीटा,जिससे वह घायल हो गया। जहां कैमरे लगे वहां से अलग हटकर पिटाई की गई।इस गंभीर घटना पर जिम्मेदार के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाना चाहिए।