भोपाल। मध्य प्रदेशआरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब उसके करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर शरद जायसवाल को भी लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की रिमांड पर दिया है। 4 फरवरी को सौरभ और चेतन के साथ शरद को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लोकायुक्त पुलिस अब आमने-सामने बैठाकर सभी से पूछताछ करेगी। बता दें कि शरद जायसवाल मंगलवार को सौरभ और उसके दोस्त चेतन की गिरफ्तारी के बाद अपने वकील के साथ पहुंचा था। तब लोकायुक्त ने उसे हिरासत में ले लिया था। उसके बाद रात 8 बजे गिरफ्तार किया था। शरद ने खुद को बेकसूर बताया है।
लोकायुक्त आमने-सामने बैठाकर करेगी पूछताछ
सौरभ, चेतन और शरद को अब लोकायुक्त की टीम आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। इतने कम समय में सौरभ और उसके सहयोगियों ने इतनी बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी कैसे अर्जित की? अवैध नाकों से खुलेआम वसूली के खेल में और कौन-कौन लोग उनके सहयोगी रहे हैं? इस कमाई का हिस्सा कहां और किस तक जाता था।