नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुर्जर खेड़ी सांखला के पंचायत भवन में केवाईसी को लेकर वहीं के निवासी द्वारा पंचायत सचिव के साथ मारपीट की गई है। जिसमें पंचायत सचिव गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे नीमच के जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कोटवार रतनलाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश चंद्र धाकड़ पिता मांगीलाल धाकड़ उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया मसानी जो की गुर्जर खेड़ी सांखला में सचिव के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को जब वह पंचायत भवन में थे। इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति मुरली दास पिता बंसी दास पंचायत भवन पहुंचा और केवाईसी को लेकर सचिव से बहस करने लगा और फिर मुरली दास द्वारा सचिव के साथ जमकर मारपीट की गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। मारपीट में रमेश चंद्र धाकड़ के नाक और कान सहित चेहरे पर गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपी मुरली दास के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।