नीमच। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब भगवान के घर मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे है। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरकियाखाल क्षेत्र के जाने-माने और आस्था के केंद्र हरकियाखाल बालाजी मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल हरकियाखाल बालाजी मंदिर पर रात में अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर बालाजी का चांदी का छत्र, चरण पादुका, दानपेटी सहित आभूषण ले उड़े। इन आभूषणों की कीमत लगभग चार लाख रुपए आंकी गई है। सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश मंदिर में बालाजी के आभूषण को उतारकर थैले में रखते दिखाई दे रहे। यह घटना रात के 2 बजे की है। चोरों ने चप्पल पहने मंदिर में प्रवेश किया था। पूजा के लिए सुबह मंदिर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। जीरन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है चोर जल्द ही गिरफ्त में होंगे।