भोपाल। राजधानी में ढाबे, रेस्टोरेंट और कैफे धड़ल्ले से शराब परोसी जा रही है. जिस पर अंकुश लगाने आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में टीम ने ढाबे, रेस्टोरेंट और कैफे पर दबिश दी और शराब और बीयर की बोतलें जब्त करने की कार्रवाई। इसके अलावा आबकारी विभाग ने अवैध स्थलों पर शराब पीने वाले 20 लोगों और 7 संचालकों पर केस दर्ज किया है।
बता दें कि बीती देर रात आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जब टीम ने एमपी नगर जोन 1 में एटमॉस्फियर रेस्टोरेंट पर दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुछ लोगों को मदिरा पान करते हुए भी पकड़ा। इसके अलावा मौके से महंगी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की। इस मामले में आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल, इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।