चित्तौड़गढ़। जिला विशेष शाखा टीम तथा बेंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक अल्टो कार से 45.470 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अभियान के तहत् जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी जोधाराम पु.नि. मय टीम व थाना बेगू की टीम द्वारा सयुंक्त नाकाबन्दी करते हुए सेमलिया की तरफ से आ रही एक अल्टो कार को रुकवाने का ईशारा किया जिस पर अल्टो कार चालक दारा पुलिस को देखकर अल्टो कार को वापस घूमाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस जाप्ता के दारा घेरा देकर कार चालक को पकड़ा गया। अल्टो गाड़ी को रूकवाकर चौक किया गया तो अल्टो कार के पीछे डिग्गी जिसमें 02 प्लास्टिक के कट्टे व चालक सीट के पीछे वाली सीट पर 01 प्लास्टिक का कट्टा जिसमै अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया। जिनका कुल वजन कुल 45.470 किलोग्राम मय वारदान होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त किया जाकर आरोपी बिश्नोई वास, जोलियाली थाना झवर जिला जोधपुर निवासी बिरमाराम पिता जयराम बेनीवाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में डीएसबी प्रभारी जोधाराम पुलिस निरीक्षक, हैड कानि मुश्ताक खान, प्रमोद ,कानि मुनेन्द्र
थाना बेगू - उप निरीक्षक गोर्वधनसिंह , एएसआई प्यारेलाल ,कानि बालकृष्ण, पिन्टू, कांशीराम, मनोहर, सीताराम शामिल रहे।