नीमच। सीईओ जनपद पंचायत जावद आकाश धुर्वे का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहरण करने की सूचना मिलते ही नीमच पुलिस की टीम एक्शन में आई और तत्परता से कार्रवाई करते हुए निरीक्षक पुष्पा चौहान, निरीक्षक विजय सगरिया एबं साइबर टीम ने नागदा पुलिस के सहयोग से अपहरत को सकुशल दस्तयाब कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। प्रकरण में साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ बदमाशों ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ का अपहरण कर लिया था। बदमाश तीनों अधिकारियों को काली स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर इंदौर की तरफ जा रहे थे। अपहरण की सूचना मिलते ही उज्जैन पुलिस एक्शन में आई। एसपी प्रदीप शर्मा ने नाकाबंदी के आदेश दिए। पुलिस ने नागदा में हाईवे पर राजस्थानी ढाबे के पास स्कॉर्पियो को घेर लिया। गाड़ी को रुकवाकर तीनों अधिकारियों को छुड़ा लिया। फिलहाल पुलिस बदमाशों से वारदात की वजह पूछ रही है।