BREAKING NEWS
BIG NEWS: नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में भादवि बीज पर.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही सुशीला देवी गोयल, परिवार में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में सोमवार को.. <<     REPORT : सलसलाई थाने में पत्रकार से बदसलूकी का.. <<     BIG NEWS : नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     NEWS : तेजा दशमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आदिवासी भील सेवा संगठन के चुनाव में.. <<     KHABAR : भादवा बीज को इस बार 73 वां मेला रहा ऐतिहासिक.. <<     NEWS : हर्षाेल्लास से निकाली बाबा रामदेव की.. <<     BIG NEWS : हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के.. <<     NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 7, 2025, 1:56 pm
BIG NEWS : नीमच जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रसिद्ध हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर हुई चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, अन्तर्राज्जीय गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार, 04 आरोपी नामजद, पढे़ खबर 

Share On:-

नीमच। पुलिस अधीक्षक अकित जायसकल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रजन (मापुसे) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मुरालाल नांगर पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल प्रभारी सउनि रामपाल सिंह एवं प्रभारी सायबर सेल प्रजार प्रदीप शिन्दे के नेतृत्य में पुलिस टीन द्वारा दिनाक 01/02.02.2025 की मध्यरात्रि प्रसिद्ध हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपियों को राजस्थान से निरफ्तार कर बालाजी मंदिर से चोरी गये बांदी के छत्र एवं अन्य चांदी के आभुषण, नगदी सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।


घटना का संक्षिप्रा विवरण दिनांक 02.02.2025 को हर्कियाराखाल बालाजी संकट मोचन मन्दिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण पिता रामलाल जी शमां निवासी हर्कियात्राल द्वारा पुलिस थाना जीरन पर आकर बताया गया कि दिनांक 01.02.2025 को शाम पुजा पाठ कर करीब 09.30 बजे मन्दिर का पट बंद कर ताला लगा कर सोने के लिये अपने घर पर चला गया था। रात को करीब 02.00 बजे मेरे लडके दिनेश ने मुझ फोन पर बताया की पापा अपने बालाजी मन्दिर में चोरी हो गई है। फिर मैं मन्दिर पर गया और देखा तो मन्दिर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था तथा दोनों अन्दर के लकर के ताले भी टुटे हुए दिखे मेने अन्दर जाकर देखा तो बालाजी महाराज का मुख्य मुकूट, बालाजी महाराज के ऊपरे लगे छत्र बालाजी महाराज के खढाऊ, दान पात्र की बाल में श्रदालु द्वारा रखा गया दान, बालाजी महाराज की मुरत के पास सबसे पुराना मुखोटा मातारानी की लगी हुई तलवार, बालाजी महाराज के छाती पर लगा हुआ चांदी का छोटी गदा व पास में रखे छोटे छोटे दान में चडी हुई पीतल की गदा, रामजानकी मन्दिर गर्भ गृह में राम जी सीता जी व लक्ष्मण जी के मुकुट और बांदी के छत्र, राम जी के सामने रखी रामयण के उपर श्रृध्दालु द्वारा चढाई गई दान राशी नहीं दिखी। राम जी के मुख्य द्वार के पास लगा मन्दिर का दान पात्र मेने देखा तो बहा नजर नहीं आया तथा मन्दिर के पास दाहिने तरफ गलीयारे में जाकर देखा तो मन्दिर का दानपात्र दुटा हुआ देखा दान पात्र में श्रध्दालुओं द्वारा चढ़ाई गई अनुमान राशी 40 से 50 हजार रूपये होगी जो नहीं थी। उका घटना पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 34/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

जौरन क्षेत्र के अत्यधिक प्रसिद्ध एवं राजनितिज्ञों, जन प्रतिनिधियों तथा आमजन की आस्था का प्रतिक हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर हुई चोरी की घटना की पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा गंभीरता से लिया जाकर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी सउनि रामपाल सिंह एवं सायबर सेल नीमच को चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर हर्कियाखाल बालाजी मंदिर से चोरी गये मनुका को जप्त करने संबंधी निर्देश दिये गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीमों का गठन किया किया जाकर प्रकरण में पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना के आसपास एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के सीसीटीवी एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलित्त टीम को जिला प्रतापगढ़ एवं सलुम्बर राजस्थान की अन्तर्राज्जीय गैंग के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त गैंग के आरोपी खानुलाल मीणा एवं मोहन मीणा निवासी ग्राम माता सुला ज़िला सलुम्बर राजस्थान को गिरफ्तार कर पुछताछ करते दोनों आरोपियों द्वारा अपनी गैंग के 04 अन्य सदस्यों रोहित लबाना, लक्षमण मीणा, महेन्द्र मीणा एवं राजु नीणा के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी खानुलाल मीणा एवं मोहन मीणा को गिरफ्तार किया जाने पर आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल एवं मंदिर के दान पात्र में से चुराई गई राशि में से 11 हजार रूपयें तथा दोनों आरोपियों की निशादेही से ग्राम दास का गुड़ा निवासी महेन्द्र मीणा एवं राजु मीणा के घर से मंदिर से चुराये गये चांदी के छत्र, खड़ाऊ, मुखोटा, गदा सहित चोरी गयी अन्य सामग्री जप्त की गई।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE