नीमच। बच्चों के आपसी विवाद में नीमच के बिहार गंज मोहल्ले के निवासी कुंदन पिता राजू चौधरी को मारपीट के दौरान गंभीर चोटे आई है। छोटे बच्चों का बीती रात हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि यह आज सुबह घमासान लड़ाई में तब्दील हो गया। जिसमें कुंदन के सिर, कंधे, हाथ और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। कुंदन को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।
कुंदन का कहना है कि रात में बच्चों में विवाद हुआ था। इसके बाद मेरे साथ आज रास्ते में रोककर अभय पिता कैलाश घांचा और अभिषेक पिता कैलाश घांचा ने चाकू और लट्ठ से मारपीट की। कुंदन की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 115 (2), 296, 351 (2) और 3 (5) आदि में मामला दर्ज किया है। वहीं बीती रात इसी सिलसिले में अभय पिता कैलाश ने भी कालू यादव, वीरू यादव, कार्तिक यादव के खिलाफ केंट थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।