नीमच। शहर के नीमच सिटी थाना अंतर्गत आने वाले रावणरुंडी रावत खेड़ा रोड के यहाँ चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम अकरम पिता सलीम कुरैशी उम्र 30 वर्ष है।
अकरम ने बताया कि दिन में 2.00 बजे करीब कुछ लोगो ने रावत खेड़ा रोड पर गाड़ी रोककर मेरे साथ लट्ठ और धारदार हथियार से मारपीट की। उसने कहा कि मेरा आरोपियों से कोई विवाद नहीं था। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कर दी गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। अकरम का इलाज नीमच के जिला चिकित्सालय में जारी है।