शाजापुर। एबी रोड राधा पैट्रोल पंप के पास एक आईसर वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान मोहनलाल, रवि और बबीता के रूप में हुई है। सभी घायल बोरदा जिला उज्जैन के निवासी बताए जा रहे हैं। जो किसी कार्य से जा रहे थे तभी एबी रोड पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हो गया जिसमे तीन लोग घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।