चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना कोतवाली चितौडगढ़ द्वारा वाहन चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 04 जनवरी को भामाशाह भारती स्कुल के सामने किला रोड चित्तौडगढ से मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल सतार खां पठान की मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलक्स अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह एवं डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ भवानीसिंह (पु.नि.) के निर्देश पर एएसआई कैलाश चन्द्र, कानि. कन्हैयालाल व संदीप द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयाग करते हुऐ मोटर साईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी किशन लौहार पुत्र देवीलाल लौहार उम्र 24 वर्ष निवासी हिंगोरिया थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ को गिरफतार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलेक्स को जब्त किया गया। आरोपी किशन लौहार से शहर चित्तौडगढ में अन्य चोरियों की वारदात के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।