नीमच। जिले के पालसोड़ा गांव में 40 वर्षीय दशरथ पिता बसंतीलाल पाटीदार ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बीती रात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरथ ने अपने घर में ही फांसी लगा ली। पड़ोसी नानालाल रात करीब 9 बजे दशरथ को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर दशरथ के शव का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जीरन पुलिस मामले की जांच करेगी।