नीमच। सिटी थाना अंतर्गत आने वाले सेमली चंद्रावत में आज दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में मंगेश पिता जुझार लाल भील गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि 1.30 बजे करीब 30 वर्षीय मंगेश सरवानिया से मोड़ी की तरफ आ रहा था। तभी सामने से आ रही पिकअप ने मंगेश को टक्कर मार दी।
सूचना पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी स्टॉफ राहुल पाटीदार और पायलट अशोक मालवीय घायल मंगेश को तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। पिकअप चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। मंगेश मूलतः जावरा के पास ऊपर वाड़ा का रहने वाला है। फिलहाल वह मोड़ी में रहता है। मंगेश मोबाइल ठीक कराने के लिए सरवानिया गया था। उसका इलाज नीमच जिला चिकित्सालय में जारी है।