नीमच। जिला अस्पताल में गोपाल बैरागी पिता मोहनलाल बैरागी की मौत पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। 47 वर्षीय गोपाल नीमच के बंगला नंबर 32 का रहने वाला है। परिजनों का आरोप है कि गोपाल की मौत गलत इलाज की वजह से हुई है। गोपाल को सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील ने बताया कि मरीज हृदय रोगी था। उसे पिछले चार-पांच दिनों से जो इलाज दिया जा रहा था, वह जारी था। आज उसे डिस्चार्ज किया जा रहा था। रूटीन में लगने वाले इंजेक्शन उसे लगाए गए थे। डॉक्टर पाटिल ने कहा कि इलाज में कोई गलत इंजेक्शन या दवाई नहीं दी गई है। मौके पर पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। परिजनों ने के शव पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया।