मंदसौर। जिले के दलोदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कचनारा गांव के सरसोद फंटे के समीप आज सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ। पेड़ के ऊपर फांसी के फंदे पर लटकी हुई एक युवती और जमीन पर मृत पड़े हुए एक युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र एसडीओपी कीर्ति बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मृतक युवक-युवती की शिनाख्त हो गई है। यह दोनों ही रतलाम जिले के बरखेड़ा रावटी के रहने वाले हैं, उनके नाम धन पिता रामचंद्र डामोर उम्र 19 वर्ष निवासी रतलाम जिला अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र बरखेड़ा रावटी एवं केला बाई पिता शंभू डाबी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बरखेड़ा रावटी बताया जा रहा है, उक्त मृतकों की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। उक्त मामले में दलोदा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।