इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बड़गोंदा थाने में पदस्थ एएसआई को 10 हजार रुपये की रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने एक पारिवारिक मामले को कमजोर करने की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।
आरोपी एएसआई का नाम गोविंदसिंह गिरवार (51) है। मामले में बसीपीपरी गांव के निवासी अनिल बारिया की पत्नी रेखा ने 21 जनवरी बड़गोंदा थाने में पारिवारिक विवाद की शिकायत की थी। इसकी जांच एएसआई गोविंद सिंह के पास थी। उसने रेखा के पति अनिल से एफआईआर कमजोर करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर अनिल ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे पकड़ने की तैयारी की गई।
मौके पर पहुंचा तो धराया-
आज मंगलवार दोपहर में गोविंद सिंह ने अनिल को गवली पलासिया स्थित शराब की दुकान के पास रुपए लेकर बुलाया। इस पर अनिल मौके पर पहुंचा और उसे रुपए दिए। तभी वहां सक्रिय लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है।