प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां लगभग 100 करोड रुपए की क्रूड ब्राउन शुगर मामले में प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रतापगढ़ पुलिस ने बीते कुछ दिन पहले एक ट्रक के डीजल टैंक से लगभग सो करोड रुपए की क्रूड ब्राउन शुगर जप्त की थी, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह क्रूड ब्राउन शुगर मंदसौर के रास्ते होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचनी थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर प्रतापगढ़ पुलिस ने उक्त ट्रक को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया है यह क्रूड ब्राउन शुगर मणिपुर के पहाड़ों में अफीम उत्पादन कर बनाई जाती थी। इस मामले में एरिस खान नामक युवक को मणिपुर से गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी कार्यवाही के बाद क्षेत्र के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।