नीमच। जिले के मनासा जनपद पंचायत क्षेत्र के मालखेड़ा गांव में आज बुधवार सुबह बंजारा समाज के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। इस दौरान लाठियों से भी मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पक्षों को समझाइश दी। अभी स्थिति नियंत्रण में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना लखारिया दांतोली गांव की युवती और मालखेड़ा गांव के युवक से जुड़ी है। दोनों की सगाई समुदाय की परंपरा के मुताबिक पहले ही हो चुकी थी। मंगलवार रात दोनों घर से भाग गए। समुदाय की मान्यताओं के मुताबिक सगाई के बाद इस तरह भागना अनुचित माना जाता है।
लाठी-डंडों के साथ मालखेड़ा गांव पहुंचे-
युवती के परिजनों को बुधवार सुबह जब दोनों के भागने की जानकारी मिली तो वे लाठी-डंडों के साथ मालखेड़ा गांव पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई और हल्का पथराव भी हुआ। युवक के परिवार के लोग घर छोड़कर भाग गए। मालखेड़ा गांव के कुछ बंजारा समाज के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की। वर्तमान में गांव में समाज की पंचायत बैठी है जो विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
सूचना पर पहुंचा पुलिस बल-
मामले पर मनासा एसडीओपी विमलेश उइके ने बताया कि बंजारा समाज के दो पक्षों में मालखेड़ा में विवाद की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस बल मौके पर भेजा गया है, फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। सभी पक्षों को समझाइश दी जा रही है।
गांव में बैठी समाज के लोगों की पंचायत-
इस विवाद के बाद गांव में बंजारा समाज के लोगों की भी पंचायत बैठी हैं, ताकि मामले का निराकरण हो सके। आरोप है कि मालखेड़ा गांव का युवक लखारिया दांतोली गांव की युवती को लेकर भाग गया है। जिसके बाद यह विवाद की स्थिति बनी। शिकायत मिलने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।